Thursday, 22nd May 2025

तीसरी महामना ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, वडोदरा से वाराणसी 27 घंटे में पहुंचेगी

Wed, Sep 20, 2017 5:48 PM

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीसरी महामना एक्सप्रेस को हर हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम 22 सितंबर को रिमोट कंट्रोल के जरिए यूपी और गुजरात के बीच इस नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद महामना एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होगी। रेलवे ने पहली महामना ट्रेन 2016 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू की थी। बता दें कि हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट रहे पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर महामना ट्रेन शुरुआत हुई। मालवीय को मनामना की उपाधि मिली थी। 55 Kmph होगी एवरेज स्पीड...

 

- रेलवे मिनिस्ट्री के अफसर ने बताया कि नई ट्रेन वीकली होगी, जो हर शुक्रवार को वाराणसी और हर बुधवार को वडोदरा से चलेगी। इस दौरान ट्रेन 1,531 किलोमीटर की दूरी 27.30 घंटे में तय करेगी। इसकी एवरेज स्पीड 55.7 Kmph होगी।
- बता दें कि फिलहाल दो महामना एक्सप्रेस वाराणसी-नई दिल्ली और भोपाल-खजुराहो रूट पर चल रही हैं। महामना में मेक इन इंडिया के तहत डेवलप मॉडर्न इंटीरियर लगा हुआ है।
 
कौन-कौन से स्टेशन होंगे?
- वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस बरूच, सूरत (महाराष्ट्र), अमलनेर, भुसावल (महाराष्ट्र), इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना (मध्य प्रदेश), चेओकी (उत्तर प्रदेश) स्टेशन पर रुकेगी।
 
महामना में क्या खास होगा?
- ट्रेन में कुल 18 कोच में 1 AC फर्स्ट क्लास, 2 AC सेकंड क्लास, 8 स्लीपर, 4 जनरल, 1 पेंट्री और 2 गार्ड बैन शामिल होंगे। AC थर्ड क्लास का कोई कोच नहीं होगा।
- महामना में मॉड्यूर पैनल, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए खास सीढ़ियां, मॉडर्न टॉयलेट, प्लेटफॉर्म बॉशबेसिन, वॉटर मशीन, ओडर कंट्रोल सिस्टम, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी लाइट्स, डस्टबिन लगाए गए हैं। पूरी ट्रेन में एलईडी लाइट और रिजर्व कोच में बर्थ इंडिकेटर्स लगे होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery