रायगढ़. युवा कांग्रेस के द्वारा शहर का कचरा केलो तट में नहीं फेंकने को लेकर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से नगर निगम के द्वारा पुरे रायगढ़ शहर के विभिन्न प्रकार के गन्दगी को चांदमारी के केलो तट पर फेंका जा रहा है जिसमें अस्पताल में उपयोग किए गए विभिन्न बीमारियों में उपयोग किए अपशिष्ट ,पॉलीथिन के ढेर, मृत पशु एवं अन्य बीमारियों को आमन्तत्रित करने वाले कारक सम्मिलित हैं। वह केलो नदी में मिलकर केलो के स्वच्छता को तो प्रभावित कर ही रहा साथ ही रायगढ़ के पेयजल की पूर्ति के जो पानी टंकी के माध्यम से फिल्टर कर के पानी पहुंचायी जा रही है। वह पूर्णत: इस कचरे के ढेर से प्रभावित है तथा पेय जल में उस गन्दगी की महक आम जन मानस को घर घर तक मिल रही है। जिससे पानी फिल्टर होने के बावजूद पीने योग्य नहीं रह गया है। साथ ही रायगढ़ निगम के अनेक वार्डों में गन्दा पानी भी नल के माध्यम से आ रहा। अत: युवा कांग्रेसी ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है कि इस मांग पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर पूर्णत: कचरे फेंकने का स्थान परिवर्तित किया जाए।
दिया गया आश्वसन
अपनी मांगो को लेकर युवा कांग्रेस रायगढ़ के अध्यक्ष लोकेश साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अजहर, नाहिद, दुर्गेश, प्रवेश, विजय, आदित्य, बंटी, सोनी, सूदर्शन, गौरव, इस्माइल, अमन ने अपनी उपस्थिति दी तथा निगम के युवा पार्षद एवं युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ने निगम के अन्य समस्याओं को युवा कांग्रेस के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया। जिसके पश्चात निगम आयुक्त के द्वारा इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वन दिया।
Comment Now