Thursday, 22nd May 2025

डेंगू बिमारी को लेकर एक दिन का भूख हड़ताल शहर में फैल रही बिमारी से परेशान हैं लोग

Tue, Sep 19, 2017 11:22 PM

रायगढ़. शहर में पिछले करीब माह भर से डेंगू बिमारी को लेकर लोग परेशान हैं। वार्डों में सही तरह से सफाई नहीं हो पाने के कारण लगातार यह बिमारी पैर पसार रही है। अब तक सैकड़ों की संख्या में लोग इस बिमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद भी निगम व स्वास्थ्य अमला गंभीर नहीं है। ऐसे में जननायक स्व. रामकुमार अग्रवाल का धोती व कुर्ता पहन कर आज अनिल अग्रवाल निगम प्रंागण में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए और डेंगू बिमारी को महमारी नहीं बनने देने की मांग करने लगे। 
विदित हो कि डेंगू बिमारी की चपेट में लोगों के आने के बाद निगम प्रशासन ने मोहल्लों में साफ-सफाई व दवा छिड़काव शुरू कराया, लेकिन बेहतर ढंग से साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह बिमारी फैलने लगी और अब तक सैकड़ों इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद भी सिर्फ कागजों में निगम प्रशासन के द्वारा डेंगू से लडऩे का दावा किया जा रहा है। इसे देखते हुए डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी से बचाव के कारगर उपाए करने को लेकर अनिल अग्रवाल (चिकू) निगम प्रांगण में भूख हड़ताल में बैठ गए। इस दौरान काफी तेज बारिश भी हो रहा था, लेकिन उनके द्वारा अपना आंदोलन जारी रखा। डेंगू बिमारी को दूर करने के लिए यह सांकेतिक एक दिवसीय भूख हड़ताल था, जो शाम साढ़े चार बजे तक चला। 
कमीशनखोरी का आरोप
आंदोलनकारी अनिल अग्रवाल का यह आरोप था कि सरकार का स्वच्छता अभियान जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के द्वारा सिर्फ कागजों में दिखाया जा रहा है। अगर स्वच्छता होता, तो डेंगू बिमारी नहीं होती। उनका कहना है कि कहीं डेंगू के नाम पर भी कमीशनखोरी तो नहीं कर दी गई होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery