Sunday, 13th July 2025

सुषमा स्वराज से मिली इवांका ट्रंप, महिला उद्यमियों पर हुई बात

Tue, Sep 19, 2017 5:38 PM

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र की महासभा के दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका से हुई। इस दौरान इवांका और सुषमा स्वराज के बीच महिलाओं के विकास पर बात हुई।

सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद इवांका ने अपने टि्वटर हैंडल के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं लंबे समय से भारत की कुशल और करिश्माई विदेश मंत्री का सम्मान करती आ रही हूं और इस बार उनसे मिलना वाकई में सम्मान की बात थी।

इवांका ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि हमने महिलाओं की आंत्रप्रन्यॉरशिप पर काफी बातें की। इसके अलावा आने वाले जीईएस 2017 और भारत-अमेरिकी में वर्कफोर्स डेवलपमेंट पर भी चर्चा हुई।

बता दें हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर के बीच भारत और अमेरिका मिलकर ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) का आयोजन करने जा रहे हैं। यह दुनिया भर के उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यापार जगत के प्रमुख लोगों का वार्षिक आयोजन है। इवांका इस शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery