Thursday, 22nd May 2025

5 कराेड़ रुपए से यहां बनेगा प्लेनेटोरियम, जर्मनी से आएगा प्रोजेक्टर

Tue, Sep 19, 2017 5:24 PM

एमपीसीएसटी के सहयोग से साइंस सेंटर में 5 करोड़ की लागत से तैयार होगा प्लेनेटोरियम

 

भोपाल.रीजनल साइंस सेंटर में जल्द ही एक नया प्लेनेटोरियम बनेगा। मॉर्डन टेक्नोलॉजी से भरपूर इस प्लेनेटोरियम के लिए साइंस सेंटर प्रबंधन ने प्रपोजल बनाकर मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को भेज दिया है।

साइंस सेंटर प्रबंधन के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही बैठक होने वाली है। साइंस सेंटर के प्रोजेक्ट हेड प्रबॉल रॉय ने बताया कि यह प्लेनेटोरियम करीब तीन हजार स्क्वॉयर फीट एरिया में बनेगा। जिसका बजट करीब 5 करोड़ रुपए है। इसे बनाने का मकसद लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराना है। साथ ही स्टूडेंट्स को स्पेस के बारे में जानकारी भी देना है।
 
 
जर्मनी से आएगा प्रोजेक्टर
तारामंडल का प्रोजेक्टर जर्मनी से आएगा, जिसकी लागत करीब 50 लाख रुपए है। इसे जर्मन विशेषज्ञ लेकर आएंगे और इसके सुचारू संचालन के लिए यहां के स्टाफ को वे प्रशिक्षण भी देंगे। यह तारामंडल काफी आधुनिक होगा।
 
नई इमारत का होगा निर्माण
डिजिटल तारामंडल के लिए अलग से नई इमारत का निर्माण होगा। इसमें करीब 50 कुर्सियां लगाई जाएंगी। तारामंडल की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी और पूरे परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। एंट्री गेट पर दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से गुजर कर ही दर्शक को हाल में प्रवेश करना होगा।
 
सरकार का सहयोग जरूरी
तारामंडल का निर्माण हम राज्य सरकार के सहयोग से करना चाहते हैं, जल्द इस संबंध में बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। 
प्रबॉल रॉय, प्रोजेक्ट हेड, साइंस सेंटर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery