Thursday, 22nd May 2025

MP: गोला-बारूद से भरी बोगी में आग, स्मोक बम फटे, फैक्टरी धुआं-धुआं

Tue, Sep 19, 2017 5:15 PM

जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया सोमवार शाम तकरीबन 7 बजे फिर दहल उठी, सेक्शन एफ-8 में इतना भीषण धुआं उठा कि दूर-दूर तक आसमान पर छा गया। फायर ब्रिगेड के वाहन तत्काल मौके पर रवाना हुए। दरअसल, देवी माता मंदिर के ठीक पीछे बमों से लोड ट्रेन के एक वैगन में आग लग गई। स्मोक बमों को सुलगने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और वैगन के भीतरी हिस्से ने आग पकड़ ली। इससे बड़ा खतरा यह रहा कि चंद कदम की दूरी पर ही आरसीएल बमों से लोड तीन अन्य वैगन भी खड़े किए गए थे। बहरहाल, काफी कम समय में हादसे पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। लेकिन इस हादसे में तकरीबन 12 से 14 हजार बम पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
 
 
हादसा उस वक्त हुआ, जब वैगन तकरीबन पूरी तरह से पैक हो गया। गौर करने वाली बात ये है कि इतना संवेदनशील काम ठेका श्रमिकों द्वारा कराया जा रहा था। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद जेडब्ल्यूएम ने दो अन्य कर्मचारियों के साथ मॉस्क लगाया और सीधे कपलिंग की ओर दौड़ लगाई। भीषण धुएं में कपलिंग खोलकर उस वैगन को अलग किया गया, जिसमें चंद मिनटों पहले ही स्मोक बम ठसाठस तरीके से लोड किया जा चुका था। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। एक लॉट में 1004 बम, बोगी में 15 लॉट- इस हादसे में कितना नुकसान हुआ, प्रशासन के लिए इसका सटीक अंदाजा लगाना हाल-फिलहाल मुश्किल है।
 
84 बॉक्सों का एक लॉट बनता है, जिसमें कुल 1004 बम
जानकारों का कहना है कि बमों के ट्रांसपोर्टिंग के लिए उच्च स्तर की सावधानी रखी जाती है। पहले एक बॉक्स में 6 बम फिक्स किए जाते हैं। इसके लिए 84 बॉक्सों का एक लॉट बनता है, जिसमें कुल 1004 बम रहते हैं। इस तरह से एक बोगी में अधिकतम 15 लॉट लोड किए जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बोगी में 13 से 14 लाॅट रखे जा चुके थे। सभी बोगियों को उड़ीसा स्थित पुलगांव आयुध डिपो के लिए रवाना किया जाना था।
 
 
बाकी तीन वैगन में खतरनाक विस्फोटक!
हादसा और ज्यादा विकराल हो जाता, अगर कुछ दूरी पर खड़े तीन अन्य वैगन भी आग की चपेट में आ जाते। सूत्रों का कहना है कि एफ-8 में ही कुछ दूरी पर तीन अन्य वैगन आरसीएल बमों से लोड खड़े थे। दिन में एफ-2 व एफ-10 से बाकी की तीनों बोगियों को लोड किया गया था।
 
 
कैसा है स्मोक बम?
-जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस बम का इस्तेमाल धुआं उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।
-भारतीय सेना के अलावा अर्धसैनिक बलों में भी स्मोक बमों की खासी डिमांड है।
-कई बार दुश्मन, उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए इस तरह के बमों का इस्तेमाल किया जाता है।
-किसी बिल्डिंग, सुरंग से संदिग्धों को बाहर निकालने में भी इन्हीं बमों का उपयोग कारगर होता है।
 
खतरनाक कॉम्बिनेशन
-बारूद में पिचकोल (डामर)
-एनिमल ब्लू
-सल्फर
-पोटेशियम।

फायर ब्रिगेड ने ताकत झोंकी
हादसे के तुरंत बाद जैसे ही हूटर बजा पूरी फायर फाइटर टीम अलर्ट हो गई। ऑफ ड्यूटी कर्मी भी फैक्टरी की तरफ भागे। आधा दर्जन वाहनों को दौड़ाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery