एडमंटन। रोहन बोपन्ना और पूरव राजा की डबल्स मैच में हार के साथ ही भारत डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 1-2 से पिछड़ गया। अब उसे वर्ल्ड ग्रुप में पहुंचने के लिए दोनों रिवर्स सिंगल्स जीतने होंगे।
अनुभवी डेनियल नेस्टर और वासेक पोस्पिसिल ने बोपन्ना-नेस्टर को 7-5, 7-5, 5-7, 6-3 से हराया। यह मुकाबला दो घंटे 52 मिनट तक चला। युगल मैच में हार की वजह से भारत की अब वर्ल्ड ग्रुप के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं कम हो गई है।
27 वर्षीय पोस्पिसिल इन चारों खिलाड़ि यों में सबसे युवा थे और वे अकेले एटीपी टूर में सिंगल्स भी खेलते हैं। उनके शानदार रिटर्न्स और उम्दा प्लेसमेंट्स ने मैच में अंतर पैदा किया।
Comment Now