ज्यूरिख। भारतीय टीम फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा की रैंकिंग में दस स्थान नीचे फिसलते हुए 107वें नंबर पर पहुंच गई है। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली टीम ने हाल ही में खेले गए तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
भारतीय टीम को अगस्त में फीफा रैंकिंग में 97वां स्थान हासिल हुआ था। मई के बाद से पहली बार भारत फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 टीमों की रैंकिंग से बाहर हुआ है। भारतीय टीम एशिया में 13वें क्रम पर है।
भारतीय टीम को स्टीफन कॉन्सटेटाइन के रूप में नया कोच मिलने के बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। भारतीय टीम ने 10 मैचों तक न हारने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय टीम जल्द ही फिर से फीफा की टॉप-100 की रैंकिंग में अपनी जगह बना लेगी।
चेक गणराज्य और डेनमार्क को हराकर जर्मनी फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। उसने शीर्ष स्थान से ब्राजील को अपदस्थ किया। ब्राजील को कोलंबिया के खिलाफ मैच ड्रॉ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पुर्तगाल तीसरे, अर्जेंटीना और बेल्जियम क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
Comment Now