ग्वालियर। शरारती तत्वों ने मुरार के बर्तन व्यापारी की पत्नी के नाम व मोबाइल के साथ फोटो भी डालकर लिखा है कि यह कॉल गर्ल है। दूसरी बार सिम्मी नाम की फेसबुक आईडी पर यह शरारत की गई है। दंपति ने इसकी शिकायत शुक्रवार को ही साइबर सेल में की थी।
शनिवार फिर साइबर सेल को इसके स्टील शॉट उपलब्ध कराए हैं। मुरार के सदर बाजार में रहने वाले व्यापारी पिछले 2 दिन से तनाव में है। किसी शरारती तत्व ने गुरुवार को फेसबुक आईडी पर सैक्स रैकेट चलाने संबंधी बात नाम व मोबाइल नंबर के साथ लिखी थी।
एक सुसाइड नोट भी कानपुर के युवक के नाम से पोस्ट किया गया था। शुक्रवार को फेसबुक से हटा लिया था। लेकिन शनिवार को फिर से बर्तन कारोबारी के नाम व नंबर लिखकर पोस्ट किया है कि यह कॉल गर्ल हैं।
साइबर सेल में शिकायत करने के बाद अब तक शरारती तत्वों का कुछ पता नहीं लग पाया है। व्यापारी का परिवार इस शरारत से काफी परेशान है। पुलिस यह भी मान रही है कि यह हरकत किसी नजदीकी व्यक्ति की है।
Comment Now