भोपाल । गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने से लेकर महंगे कपड़े पहनने, वाटर पार्क में घूमने, होटल में पार्टी करने और सिनेमा देखने का शौक पूरा करने के लिए 5 आरोपियों ने चोरी शुरू कर दी। साल भर में ही 41 मकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल उड़ा लिया। कोलार पुलिस ने ऐसे ही चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है।
आरोपियों के पास से सोने के 340 ग्राम वजनी जेवर, साढ़े 3 किलो चांदी और 4 एलईडी टीवी समेत कुल 14 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यह जानकारी रविवार को एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकारवार्ता में पुलिस कंट्रोल रूम में दी। आरोपियों को देर शाम न्यायालय में पेश कर दिया गया।
ऐसे पकड़ में आए शातिर चोर
एसपी साउथ के अनुसार कोलार समेत अन्य इलाकों में लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए टीआई कोलार कुंवर सिंह मुकाती के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दो महीने तक ग्राम बोरदा कोलार रोड निवासी शातिर चोर कमलेश ठाकुर (23) पिता पदम सिंह ठाकुर, बांसखेड़ी कोलार रोड निवासी विनोद उर्फ भूरा रघुवंशी (19) पिता राजेश रघुवंशी और कष्टम कॉलोनी कोलार रोड निवासी संदीप अहिरवार उर्फ मंकी नारायण अहिरवार के बारे में जानकारी जुटाई।
शनिवार को पुलिस को इसमें तब सफलता मिली, जब कमलेश और विनोद के कटियार मार्केट कोलार रोड पर सराफा बाजार में गहने बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हाथीखाना रोड निवासी सुनील उर्फ शेख निजाम (40) पिता लुकमान, कष्टम कॉलोनी कोलार रोड निवासी गोलू राय (22) पिता मुकेश राय और 110 क्वार्टर गणेश नगर निवासी अमन खत्री (21) पिता चंद्रकुमार खत्री को गिरफ्तार कर लिया। जबकि संदीप अहिरवार उर्फ मंकी फरार हो गया।
इसलिए करते थे चोरी
कमलेश और विनोद ने बताया कि वह यह सब अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के लिए करते थे। चोरी के रुपए आपस में बांटने के बाद वह एक साथ एक हिस्से से पार्टी करते थे। इसके बाद वह अपने दूसरे शौक पूरा करने में रुपए उड़ा देते थे। इसी दौरान वह अलग-अलग इलाकों में घूमकर खाली मकानों की रेकी करते थे। मकान को चिं-ति करने के बाद वह उसी रात वहां चोरी करते थे। वह गैंती से सेकंडों में ताला तोड़ देते थे। ताला इतनी सफाई से तोड़ते थे कि किसी को भनक तक नहीं लगती थी।
दो अंदर घुसते, दो निगरानी करते
चोरी के दौरान दो बदमाश अंदर घुसते थे, जबकि शेष गली और आसपास के इलाकों में घूमकर निगरानी करते थे। अधिक सामान होने पर बीच-बीच में जगह भी बदल लेते थे। लोगों को शक न हो इसलिए वह सिगरेट पीने और अन्य तरीकों से इलाकों में घूमते थे।
पानी की टंकी में छिपाते थे जेवर
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवर बरामद कर लिए। आरोपियों ने पानी की टंकी तक में जेवर छिपाकर रखे थे। वहीं एलईडी टीवी का उपयोग खुद में घर में ही कर रहे थे।
फोटो खिंचवाने पर किया आरोपियों ने हंगामा
पुलिस ने संयुक्त रूप से सभी चोरों को चोरी के माल के साथ मीडिया के सामने पेश किया, तो सभी अपना मुंह छिपाते नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मी ने एक चोर का हाथ हटाने का प्रयास किया, तो वह भड़क गया। उसने कहा कि जितना माल पुलिस बरामद होना दिखा रही है, उतना तो मैंने चुराया ही नहीं। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मी चोरों को जल्दी से वहां से ले गए।
Comment Now