इंदौर। गांव की सुख-समृद्धि के लिए 12 साल बाद शहर के गांधी नगर से लगे ग्राम पालाखेड़ी में गांव गेर माता पूजन किया गया। इसमें ग्रामीणों के साथ उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस अवसर पर घर और गांव की साज-सज्जा की गई।
महिलाएं सिर पर जलती हुई सिगड़ी लेकर हाथों में लकड़ी की हथकड़ी पहनकर शीतला माता का पूजन करने आईं।
शीतलामाता मंदिर के सामने भाइयों ने पहले बहनों के सिर से सिगड़ी उतारी और फिर हाथों में बंधी लकड़ी की हथकड़ी खोली। साथ ही बहन को मामेरा व नकदी भेंट की ।
श्रवणसिंह चावड़ा व इंदरसिंह चावड़ा ने बताया कि 12 साल की अवधि का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है। सिंहस्थ भी 12 साल बाद होता है। इसी तरह गांव गेर पूजन भी 12 साल बाद विशेष मुहूर्त में किया जाता है।
सरपंच छाया कटारा ने बताया कि पूजन में कई लोग शामिल हुए, इसलिए पंचायत ने पेयजल, पार्किंग व सुरक्षा के इंतजाम किए थे। इस मौके पर शंकरसिंह चौहान व सुरेंद्रसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
Comment Now