स्पोर्ट्स डेस्क. 1 जून से इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का ये आठवां सीजन है। अबतक हुए सात टूर्नामेंट की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम पर है। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलकर 3 सेन्चुरी लगाई हैं। इस खबर में आपको चैम्पियन्स ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने वाले टॉप-10 बैट्समैन ही दिखा रहा है। इस लिस्ट में शिखर धवन भी शामिल हैं जो कि ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Comment Now