UK में 23 हजार जिहादियों की पहचान: 3000 से खतरा, 500 की जांच शुरू
Mon, May 29, 2017 6:03 PM
लंदन.मैनचेस्टर फिदायीन हमले के बाद ब्रिटेन में आतंकी खतरा अब भी बरकरार है। इंटेलिजेंस एजेंसीज ने देश में रह रहे 23 हजार जिहादियों की पहचान की है। इनमें से 3000 से खतरे का अंदेशा जताया गया है। फिलहाल ऐसे 500 लोगों की जांच जारी है। बता दें कि 22 मई की रात मैनचेस्टर के स्टेडियम में हुए आतंकी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 119 लोग जख्मी हुए थे।इंटेलिजेंस एजेंसी MI5 के राडार पर था सलमान अबेदी...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक द इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। पुलिस और जांच एजेंसियां फिलहाल 500 जिहादियों की निगरानी कर रही हैं। इनकी जांच शुरू कर दी गई है।
- रिपोर्ट के मुताबिक सिक्युरिटी सोर्सेज ने 20 हजार अन्य लोगों की भी हिस्ट्री को जांच का विषय बताया है। इन लोगों से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और इन्हें 'जोखिम' की कैटेगरी में रखा गया है।
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैनचेस्टर का फिदायीन हमलावर लीबियाई मूल का सलमान अबेदी इंटेलिजेंस एजेंसी MI5 के राडार पर पहले से था और एजेंसी ने उसके मामले को रिव्यू करने लायक माना था। हालांकि अबेदी से एजेंसी ने कोई खतरा नहीं जताया था।
मैनचेस्टर हमले की CCTV इमेज जारी
- ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने फिदायीन हमले की सीसीटीवी इमेज जारी की है, जिसमें सलमान अबेदी एरिना ग्रैंड कॉन्सर्ट के आखिर में हमला करता हुआ दिख रहा है। इमेज में 22 साल का अबेदी हमले के लिए जाता हुआ भी दिखता है।
- पुलिस ने जनता से अबेदी के बारे में जानकारी शेयर करने की भी अपील की है। अबेदी 18 मई को लीबिया से ब्रिटेन लौटा था।
14 जगहों की तलाशी, 11 लोग कस्टडी में
- फिलहाल 22 मई की रात हुए हमले के बाद से पुलिस अब तक 14 जगहों की तलाशी ले चुकी है। शक के आधार पर 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने अपने बयान में कहा है, "हम नेशनल काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग नेटवर्क और देश की इंटेलिजेंस एजेंसीज के साथ मिलकर मामले की जांच में जुटे हैं, हमने अहम कामयाबी हासिल की है।"
10 साल में पहली बार मैक्सिमम लेवल का खतरा
- पीएम थेरेसा मे 23 मई की रात अपने डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस से देश को एड्रेस किया था। उन्होंने देश में मैक्सिमम लेवल के खतरे की चेतावनी जारी की थी। ब्रिटेन में सभी प्रमुख जगहों पर आर्मी तैनात की गई है।
- थेरेसा मे ने कहा था, "हालात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, ऐसा हो सकता है कि मैनचेस्टर में हुए हमले में किसी बड़े ग्रुप का हाथ हो, जिसमें कई लोग शामिल हों। आतंकी हमले का खतरा बहुत ज्यादा है, इसका मतलब है कि अभी और हमले हो सकते हैं।"
- पिछले 10 साल में ऐसा पहली बार है कि ब्रिटेन में आतंकी खतरे का डर हाइएस्ट लेवल पर जताया गया है। पूरे देश में आर्मी के 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है। बता दें कि ISIS ने मैनचेस्टर हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने और हमलों की भी चेतावनी दी है।
क्या हुआ था मैनचेस्टर एरिना में?
- मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात फिदायीन हमला हुआ। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। हमला उस वक्त हुआ, जब अमेरिकी पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे का कॉन्सर्ट खत्म हो गया था। प्रोग्राम में उस वक्त करीब 10,000 लोग मौजूद थे। कॉन्सर्ट में ज्यादातर यूथ थे। हमले के बाद थेरेसा मे ने अपना इलेक्शन कैम्पेन रोक दिया है।
- यूके में जुलाई 2007 के बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है, तब लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
Comment Now