Thursday, 22nd May 2025

केरल में जो हुआ, वो नामंजूर: राहुल; गोहत्या करने वाले कांग्रेस वर्कर्स सस्पेंड

Mon, May 29, 2017 5:59 PM

तिरुवनंतपुरम. केरल में शनिवार को बीफ फेस्ट रखा गया था। इस दौरान गोहत्या की गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस सिलसिले में कन्नूर पुलिस ने यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट समेत 16 वर्कर्स पर केस दर्ज किया। इन सभी को पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया है। राहुल गांधी ने भी बीफ फेस्ट पर नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का प्रोटेस्ट उन्हें या कांग्रेस को कतई मंजूर नहीं है। बता दें कि मारने के मकसद से जानवरों को खरीदने-बेचने पर केंद्र ने हाल ही में बैन लगाया है। केरल में इसी का विरोध हो रहा है। ये मुझे या कांग्रेस को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं...
 
- राहुल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "केरल में कल (शनिवार को) जो कुछ भी हुआ, वह बेवकूफीभरा और बर्बर है। वह मुझे या कांग्रेस को कतई मंजूर नहीं है।" 
- बता दें कि कांग्रेस वर्कर्स ने केंद्र के बीफ पर फैसले के खिलाफ नारेबाजी भी की।
 
मारने के मकसद से जानवरों के खरीदने-बेचने पर केंद्र की रोक
- सरकार ने बूचड़खानों के लिए मवेशियों को खरीदने और बेचने पर नोटिफिकेशन जारी कर रोक लगा दी। 
- 26 मई को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मोदी सरकार के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खरीदने और बेचने वालों को ये निश्चित करना होगा कि मवेशियों को मारा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नए नियम का मकसद एनिमल मार्केट और मवेशियों की बिक्री को कंट्रोल करना है।
 
क्या बोले थे केरल के सीएम?
- चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने कहा, "ये सही नहीं है कि सरकार लोगों के खाने की चीजें भी तय कर रही है। इस फैसले के साथ सरकार उस सेक्टर को तबाह कर रही है, जो हजारों लोगों को रोजगार देता है। सरकार को नोटिफिकेशन जारी करने से पहले राज्यों के साथ बैठकर इस पर सलाह करनी चाहिए थी।"
- केरल के अपोजिशन लीडर रमेश चेन्निथला ने कहा, "मोदी सरकार शुरू से ही संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है और ये बैन इस बात का ताजा उदाहरण है।"
- हैदराबाद में आल इंडिया जमीयत-उल-कुरेश के वाइस प्रेसिडेंट मो. सलीम ने कहा, "किसान अपने उन मवेशियों को बेचता है, जो उनके लिए काम के नहीं होते हैं। उस पैसे से वो दूसरे जानवर खरीदते हैं। गरीब आदमी मछली और मुर्गा नहीं खरीद सकता है। सरकार ये कानून लेकर आई तो हम इसको नहीं मानेंगे।"
 
कहां गोहत्या पर है बैन, कहां नहीं
- केरल, वेस्ट बंगाल, अरुणाचल, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में गोहत्या पर बैन नहीं है। 
- राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में गोहत्या पर बैन है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery