एक मिस्ड कॉल ने बदल दी जिंदगी, एसिड हमले की शिकार ललिता ने रचाई शादी
Sat, May 27, 2017 7:06 PM
मुंबई.छोटी सी बात पर अपने ही चचेरे भाई ने एसिड हमले का शिकार हुईं
ललिता बेनबंसी (26) ने मंगलवार को शादी रचा ली। एक मिस कॉल से ललिता को उनके जीवन साथी राहुल कुमार (27) से मिला दिया।
- एसिड हमले और 17 सर्जरी के बाद ललिता के जीवन में यह चमत्कार हुआ है। ललिता और राहुल ने मंगलवार को ठाणे कोर्ट में शादी की।
- इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन हुआ जिसमें शामिल होने में एसिड हमले की शिकार हुई कई युवतियां भी थीं।
- इस शादी में ललिता की मदद करने के लिए कई लोग आगे आए। ललिता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ इलाके की हैं।
- साल 2012 में उनके ही चचेरे भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते उनके चेहरे पर एसिड फेंक दिया था।
- ललिता बाद में आजमगढ़ से ठाणे के कलवा इलाके में आकर रहने लगीं। यहां साहस फाउंडेशन की मदद से गुजर बसर करने लगीं।
विवेक ओबेराय ने दिया घर
- ललिता को अभिनेता विवेक ओबेराय ने रहने के लिए घर दिया है, साथ ही भविष्य में होने वाले ऑपरेशन का खर्च उठाने का वादा किया है। करीब दो महीने पहले उनके फोन से गलती से राहुल का नंबर लग गया।
- इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जो प्यार में बदल गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कुछ दिनों पहले व्यापारी ऋषिकेश कदम परेल इलाके में आयोजित एक आम उत्सव में पहुंचे थे।
- वहां साहस फाउंडेशन के स्टाॅल पर उनकी मुलाकात ललिता से हुई तो उन्होंने उनसे बातचीत की।
Comment Now