यूपी: सड़क हादसे में 4 की मौत-17 जख्मी, कैपिसिटी से ज्यादा बैठी थी सवारियां
Sat, May 27, 2017 7:02 PM
कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना महेवाघाट थाना इलाके में कौशांबी-चित्रकूट रूट पर हुई। घायलों की मानें तो बस में कैपिसिटी से ज्यादा सवारियां बैठी थी। इसी वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही ट्रक में टक्कर हो गई। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जर्जर हालत में थी बस
घायल उमाशंकर ने बताया, ड्राइवर ने बस में 65 सवारियों को बैठा रखा था। बस की हालत भी बेहद जर्जर हालत में थी। बस जैसे ही हिनौता मोड़ के पास पहुंची ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण बस तेज रफ्तार से सामने से आ रही ट्रक में टकरा गई। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय केसरवानी ने बताया, घायलों में एक बच्ची सविता और नीरज की हालत गंभीर है। उन्हें इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है।
दोनों गाड़ियों के ड्राइवर फरार
एसपी कौशांबी वीके मिश्रा का कहना है मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश महेवाघाट पुलिस को दे दिए गए हैं। ट्रक और बस और ट्रक के ड्राइवर फरार बताए जा रहे हैं। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
Comment Now