ग्वालियर। रायरू के पास एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का हिस्सा ट्रेन के ऊपर गिर गया। घटना में ओएचई लाइन टूटकर ट्रेन पर गिर गई, करीब एक किमी टूटे हुए ओएचई को लेकर ट्रेन दौड़ती रही। इसके बाद ग्वालियर-झांसी-दिल्ली ट्रेक पर रेल यातायात बाधित हो गया। घटना के बाद सभी ट्रेन करीब 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई है।
जानकारी के मुताबिक तेज आंधी की वजह से बीना जा रही हमसफर ट्रेन के ऊपर निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा था। इसके साथ ही वहां लगी ओएचई लाइन भी टूटकर ट्रेन पर गिर गई। घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ओएचई लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। रेलवे कर्मचारी जल्द से जल्द इसे सुधारने की कोशिश कर रहे है।
Comment Now