भोपाल । बड़े तालाब पर 30 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ केबल स्टे ब्रिज का शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। अब कमलापार्क से रेतघाट तक आने-जाने में ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी। ब्रिज वन वे होगा जिसमें कमला पार्क से रेतघाट की ओर लोग जा सकेंगे। जबकि लौटने के लिए उन्हें पुराने रोड का उपयोग करना होगा।
ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर है, जिनमें लो फ्लोर बसों के लिए अलग लेन बनाई गई है। इसके दोनों ओर पौने दो-दो मीटर चौड़े फुटपाथ भी बनाए गए हैं। जिनसे होकर लोग पैदल आ जा सकेंगे। कमलापार्क से रेतघाट तक 300 मीटर लंबे ब्रिज से होकर गुजरने से तालाब का नजारा आकर्षण दिखाई देगा। मुख्यमंत्री चौहान ने पीएम मोदी के तीन साल पूरे वाले दिन को ब्रिज की शुरुआत को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए ब्रिज आकर्षण का केंद्र होगा।
लोकार्पण अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर चौहान, महापौर आलोक शर्मा सहित विधायक, सांसद मौजूद रहे। ब्रिज का जिम्मा संभालने वाले नगर यंत्री ओपी भारद्वाज, एई ओपी गुप्ता को सीएम ने सम्मानित भी किया।
वन-वे होगा ब्रिज
कमला पार्क से रेतघाट चौराहे की तरफ जाने के लिए ब्रिज का उपयोग करना होगा। जबकि रेतघाट चौराहे से कमलापार्क की ओर आने के लिए सड़क मार्ग भी वन वे रहेगा। रेतघाट चौराहे पर ब्रिज पर लेफ्ट टर्न के साथ ही सिग्नल लगाए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज पर मंच का सामान निकालने के बाद देर रात तक ब्रिज आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। शनिवार से इसकी सुविधा मिलने लगेगी।
पॉलीथीन अभियान पर दादागीरी न करें निगम अफसर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को महत्वर्पूण कदम बताया। उन्होंने निगम अफसरों को कहा कि अभियान चलाएं लेकिन व्यापारियों से दादागीरी या गुंडागर्दी न करें। ज्ञात हो कि गत गुरुवार को जीटीबी कॉम्प्लेक्स में निगमकर्मियों पर व्यापारी से विवाद करने के आरोप लगे थे।
झलकियां
- आतिशबाजीः कार्यक्रम समापन के बाद केबल स्टे ब्रिज के पास आसमान आतिशबाजी से रंग बिरंगा नजर आया। 15 मिनट तक लोग आतिशबाजी देखते रहे।
- ट्रैफिक व्यवस्थाः कार्यक्रम के दौरान कमलापार्क और रेतघाट चौराहे के पास सड़क के किनारे वाहन खड़े होने के कारण रात 8 से 9 बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रांग साइड में वाहन घुसने से वाहन रेंगते नजर आए।
- कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति भी दी गई।
- पूरे कार्यक्रम में सीएम, महापौर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम मोदी की तारीफ की।
Comment Now