मांडू। निज प्रतिनिधि
नगर परिषद में अध्यक्ष पद के साथ उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है। सोमवार को हुए उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की सोनू कृष्णा यादव विजयी हुईं। उन्होंने कांग्रेस के संतोष सिंगार को 7 मतों से पराजित किया। भाजपा की सोनू यादव को 11 और कांग्रेस के संतोष को 4 मत मिले, जबकि एक मत निरस्त हुआ।
चुनाव अधिकारी धार तहसीलदार एस कनेश थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सीधा मुकाबला हुआ। जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। नगर परिषद से जुलूस निकाला गया जो श्रीराम चतुर्भुज मंदिर पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं सहित विजयी प्रत्याशी ने भगवान के दर्शन किए। उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित होने से भाजपा ने सोनू यादव को उम्मीदवार बनाया था। तहसीलदार शिवराम कनासे ने बताया कि उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। इसमें सोनू यादव निर्वाचित घोषित हुई। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी को मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली।
मांडू की कमान महिलाओं के हाथ
अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष पद पर भी महिला उम्मीदवार के विजयी होने से मांडू की कमान महिला के हाथों में आ गई है। नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने बताया की मतदाताओं, पार्षदों और भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताया है। उस पर पूरी तरह खरी उतरने का प्रयास करूंगी।
वीआईपी नहीं आए तो नहीं हुआ समारोह
इधर मांडू नगर परिषद अपना पद्भाग ग्रहण समारोह बड़े स्तर पर मनाना चाह रहा था। इसके लिए वीआईपी यानी मंत्री आदि से समय की अपेक्षा की गई थी। ऐसे में 7 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक कोई भी बड़े नेता ने पद्भार ग्रहण के लिए समय नहीं दिया तो ताबड़तोड़ में 26 जनवरी का पर्व मनाने के लिए 25 जनवरी को बहुत ही सादगी से पद्भार ग्रहण कर भी लिया गया। ऐसे में लोगों को इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि नई परिषद ने अपना काम शुरू कर दिया है।
Comment Now