स्पोर्ट्स डेस्क.1 जून शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में पहली बार वेस्ट इंडीज टीम नहीं खेल रही। इसके कारण इस बार फैन्स क्रिस गेल की तूफानी बैटिंग नहीं देख पाएंगे। गेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 10 बैट्समैन की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में भारत का सिर्फ एक प्लेयर है। इसमें सबसे ज्यादा दो-दो खिलाड़ी वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड टीम के हैं। यहां चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 10 बैट्समैन की लिस्ट बता रहा है।
Comment Now