आज भी हड़ताल पर हैं PMCH के जूनियर डॉक्टर, 17 मरीजों की मौत
Thu, May 25, 2017 6:26 PM
पटना. पीजी मेडिकल काउंसिलिंग के दौरान स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल पीएमसीएच में गुरुवार को भी हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते पीएमसीएच में अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। इमरजेंसी वार्ड हो या ओपीडी कहीं भी मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों के कहा जा रहा है कि हड़ताल है कल आना। यहां कोई डॉक्टर इलाज नहीं करेगा, आप दूसरी जगह चले जाइए...
दूसरी ओर ओपीडी और गेट नंबर एक के पास निजी एंबुलेंस के चालक समूह बनाकर घूम-घूम कर मरीज परिजनों को बता रहे है कि पीएमसीएच में हड़ताल है। यहां कोई डॉक्टर इलाज नहीं करेगा। आपलोग दूसरी जगह चले जाइए। टाटा वार्ड में तो नर्सें ही मरीजों से कह रही थी अभी हड़ताल है। जब तक डॉक्टर साहब दवा नहीं लिखेंगे हम क्या कर सकते हैं।
Comment Now