केजरीवाल और लालू के बचाव में बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'सबूत लाओ या घर जाओ'
Thu, May 25, 2017 6:18 PM
मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की लगातार आलोचना करने वाले अरविंद केजरीवाल और लालू प्रसाद यादव का बचाव भी किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि कीचड़ उछालने की राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाने वालों को सलाह दी है या तो वह सबूतों के माध्यम से आरोप साबित करें या घर जाएं.
सोमवार सुबह शत्रुघ्न ने पहला ट्वीट किया, 'नकारात्मक राजनीति और विरोधियों द्वारा हमारे नेताओं पर कीचड़ उछालने की हद हो गई. चाहे केजरीवाल हों, लालू यादव हों या सुशील मोदी. बहुत हो गया.
Comment Now