Thursday, 22nd May 2025

शनि जयंती आज, मंदिरों में होंगे अभिषेक

Thu, May 25, 2017 6:00 PM

जबलपुर। शनि जयंती गुरुवार को मनाई जाएगी। जिसके लिए शनि मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रामलला मंदिर में 51 किलो चना का भोग लगेगा। वहीं तिलवाराघाट स्थित शनि मंदिर में शनिदेव के पूजन अर्चन और अभिषेक के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

शनिधाम तिलवारा में अभिषेक

मां नर्मदा तट तिलवाराघाट स्थित प्राचीन मंदिर शनिधाम में शनिदेव जयंती मनाई जाएगी। सुबह 4.30 बजे से अनवरत शनि सहस्त्रनाम का वाचन, श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का समापन, शाम 4 बजे शनि अढाईया व साढ़ेसाती की शांति के लिए विशेष पूजन शुरू होगा। यहां शनिदेव का महा सहस्त्राभिषेक, जल अभिषेक, तेल अभिषेक व महाआरती की जाएगी। शनिधाम समिति के संरक्षक सतीश तिवारी, नितिन भाटिया, अनिल मिश्रा, अशोक साहू, नारायण पटेल, संजय तिवारी आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

सीताराम उस्ताद अखाड़ा

शनि जयंती पर सीताराम उस्ताद अखाड़ा गंगासागर परिसर में शनिदेव का पूजन अर्चन और अभिषेक किया जाएगा। मंदिर संरक्षक गोलू पहलवान ने बताया कि सुबह शनि महाराज का अभिषेक, हवन और शाम को भंडारा और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विजय खलीफा, डॉ. अहिरवार, जवाहर पटेल, वैभव बर्मन, राव साहब, बंटी, रब्बू, पंकज, गप्पू, कान्हा पहलवान आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

शनि मंदिर लाल बाबा मंदिर में महोत्सव

धनवंतरि नगर स्थित स्वयं सिद्घ शनि मंदिर लाल बाबा दरबार में विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। यहां सुबह शनि महाराज का अभिषेक विशेष पूजन अर्चन होगा। दोपहर 12 बजे भंडारा होगा। देवजी नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर गोपाल पटेल आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

रामलला मंदिर में 51 किलो चने का भोग

सिद्घ पीठ श्री रामलला मंदिर ग्वारीघाट में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। मनोज तिवारी ने बताया कि शनिदेव का गुरु राशि धनु में गोचर होना अधिक शुभ एवं गुरुवार को शनि जयंती होना पूजा पाठ करने से अधिक फल की प्राप्ति संभव है। यहां अभिषेक पूजन के कार्यक्रम होंगे। सुबह 51 किलो चने का भोग लगेगा। इस अवसर पर भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।

गोहलपुर शनि मंदिर में आयोजन

गोहलपुर पुराने पुल के पास सना कटपीस के सामने वाली गली में स्थित शनि मंदिर में विविध आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान पुजारी मुन्ना सोनी ने उपस्थिति की अपील की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery