ग्वालियर।
ऑटो पार्ट्स शॉप में चोरी कर चोर 50 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। वारदात झांसी रोउ स्थित बाराघाट में मंगलवार रात हुई है। मंगलवार रात ही दुकान मालिक रामकिशोर यादव निवासी महलगांव को सूचना मिली। वह दुकान पर पहुंचे और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। दुकान मालिक ने एक कर्मचारी सोनू पुत्र कौशल पाल पर संदेह जताया है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है।
घर में घुसकर, पूरे परिवार को पीटा
- पुरानी छावनी की घटना
ग्वालियर।दो युवकों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। बताया गया है कि पुरानी छावनी स्थित बदनापुरा के पास गुप्तेश्वर रोड निवासी गोलू बाथम का किसी बात पर पड़ोसी योगेन्द्र व मित्ता यादव से विवाद होगया था। इसी विवाद के चलते बुधवार दोपहर 12 बजे वह दोनों लाठी लेकर गोलू के घर में घुस आए। उसके पिता गोपाल, बहन लक्ष्मी व मां रामदुलारी को पीटा और जान से मा रने की धमकी भी दे गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comment Now