भोपाल। नर्मदा रेत खनन के मामले में चौतरफा घिरे हरदा कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को सरकार ने बुधवार को हटा दिया। उनकी जगह खनिज विभाग के उप सचिव तरुण राठी को कलेक्टर बनाया गया है।
बनोठ मंत्रालय में उप सचिव होंगे। इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान हरदा में नर्मदा नदी के बीच से पोकलेन और जेसीबी से रेत निकालने व सड़क बनाने के मामले में सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए खनिज विभाग ने न सिर्फ अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की, बल्कि अधिकारियों को निलंबित भी किया।
इसी दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कमल पटेल ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर खननकर्ताओं को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की थी।
उन्होंने एनजीटी में याचिका लगाकर सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को कुछ देर के लिए मंत्रालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव बीपी सिंह से चर्चा के बाद बनोठ को हटाने के निर्देश दिए।
देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने बनोठ की जगह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण राठी को हरदा कलेक्टर बनाने के आदेश जारी कर दिए।
Comment Now