एक बार फिर साथ दिखेगी PAK बॉलर्स की ये जोड़ी, कॉमेडी करते आएंगे नजर
Thu, May 25, 2017 5:41 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.सुल्तान ऑफ स्विंग' के नाम से मशहूर वसीम अकरम और "रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर की जोड़ी कई सालों बाद एक बार फिर दिखाई देगी। हालांकि ये जोड़ी मैदान पर नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी गेम शो में नजर आएगी। दोनों एक साथ इस शो को होस्ट करेंगे। "जियो खेलो पाकिस्तान' नामक इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया। इसमें इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने कॉमेडी किंग्स बनकर अपनी एक्टिंग स्किल दिखाई। शोएब ने शेयर किया वीडियो...
शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शो के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है। जिसमें शोएब अख्तर एक दुकानदार(वसीम अकरम) को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी बेचने जाते हैं। इसमें दोनों के लुक्स काफी फनी हैं।
Comment Now