भोपाल। पहली पत्नी को तीन बार तलाक कहकर दूसरी शादी करने वाले पति के खिलाफ पीड़िता 15 दिन पहले ही महिला पुलिस थाने में शिकायत कर चुकी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो दूर की बात रही पति से पूछताछ तक नहीं की। यहां तक की सोमवार को मोती मस्जिद में दूसरी शादी कर रहे पति से पूछताछ के लिए पुलिस अंदर तक नहीं गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग खड़ा हो गया। यह आरोप पति को दूसरी शादी करने से रोकने वाली महिला ने लगाए हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने पति मो.सालेह पिता अब्दुल कलाम कासमी के खिलाफ 15 दिन पहले महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया था। मैंने उन्हें बताया था मेरा पति दूसरी शादी करने वाला है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मैंने इसके बाद सभी जगह शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
सोमवार को मैं पुलिसकर्मी लेकर मोती मस्जिद पहुंची, तो दूल्हा मुंह छिपाकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी अंदर तक नहीं गया। अगर वह अंदर गया होते तो सब साफ हो जाता। मेरा पति ही शादी कर रहा था। महिला ने आरोप लगाए कि इतना हंगामा करने के बाद भी कोई मेरे पति और ससुर से कुछ नहीं पूछ रहा। मंगलवार को पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए।
महिला के बयान लिए हैं
महिला ने पहले ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। उसकी शिकायत पर बयान लिए गए हैं। अब कजियत से पता लगाएंगे कि आरोपी सालेह ने दूसरी शादी की है कि नहीं। -नीतू कुलसारिया, प्रभारी महिला थाना प्रभारी
Comment Now