Thursday, 22nd May 2025

चौड़ी सड़क देख बोले यूपी के मंत्री- हमारे यहां कहीं हाथी खड़े हैं, कहीं अतिक्रमण

Wed, May 24, 2017 7:01 PM

इंदौर। सफाई के साथ शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली और चौड़ी सड़कें देख यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह काफी प्रभावित हुए। मंगलवार शाम अधिकारियों के साथ आईबस के सफर पर निकले सिंह ने टिप्पणी की कि 'हमारे यहां तो सड़क के रास्ते में कहीं हाथी खड़े हैं तो कहीं अतिक्रमण।'

शाम करीब एक घंटे मंत्री ने सिटी बस कंपनी की कार्यप्रणाली व बसों की संचालन व्यवस्था देखी। प्रेजेंटेशन के जरिए एआईसीटीएसएल के अधिकारियों ने उन्हें स्कॉय बस, सिटी बस और आई-बस के संचालन का सिस्टम बताया। प्रेजेंटेशन में नजर आई सुंदर स्कॉय बस को देखकर मंत्री ने पूछ लिया कि क्या बस सच में इतनी अच्छी है या सिर्फ कम्प्यूटर पर दिख रही है।

अधिकारियों से उन्होंने पूछा कि इनका संचालन किस तरह किया जाता है। बाद में मंत्री ने सिटी बस ऑफिस से जीपीओ तक आई-बस में सफर किया। इस दौरान बीआरटीएस कॉरिडोर का सिस्टम और चौड़ी सड़क के बारे में जानकारी लेते रहे।

यूपी में भी शुरू करेंगे स्कॉय बस

सिंह ने पूछा लोक परिवहन तो घाटे का सौदा माना जाता है। फिर आप कंपनी कैसे चला रहे हैं, क्या प्रॉफिट होता है। अधिकारियों ने बताया वे 'नो प्रॉफिट, नो लॉस' के सिद्धांत पर संचालन कर रहे हैं। कभी लाभ तो कभी नुकसान भी होता है। मंत्री ने कहा सिटी बस जैसी चौड़ी बसें तो हमारे प्रदेश में नहीं चलाई जा सकती, लेकिन मिडी बस के साथ ही सुविधाओं से भरी स्कॉय बस भी यूपी के बड़े शहरों के बीच शुरू करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery