Thursday, 22nd May 2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस भागीरथी में गिरी, इंदौर के 21 लोगों की मौत

Wed, May 24, 2017 6:13 PM

इंदौर.इंदौर के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री धाम से लौटते वक्त गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास भागीरथी नदी में गिर गई। हादसे में 21 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन्हें उत्तरकाशी के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया है। दो का पता नहीं चल सका है। नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को 2 लाख और गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रु. की मदद का एलान किया है। बेटमा से रवाना हुई बस केदारनाथ जा रही थी...

- जानकारी के मुताबिक इंदौर की यह बस 12 मई को बेटमा से निकली थी, जिसमें नालछा और बेटमा के पैसेंजर थे। मंगलवार सुबह गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद मप्र के 57 यात्रियों का दल 2 बसों में सवार होकर केदारनाथ धाम जा रहा था। एक बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 31 तो दूसरी बस में 30 यात्री थे। दोनों बसें आगे-पीछे चल रही थीं। शाम करीब छह बजे 30 यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी से 25 km दूर ऋषिकेश की ओर गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में बेकाबू होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कुछ यात्री भागीरथी नदी में गिरे। उत्तराखंड में गंगा को भागीरथी कहा जाता है।
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया है।
 
शार्प टर्न होने से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा
- जिस जगह से बस गिरी, वहां काफी ऊंचाई और शार्प टर्न होने से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे बस खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर शाम साढ़े 6 बजे जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव व एसपी ददन पाल बचाव दल सहित मौके पर पहुंचे।
 
बस के परखच्चे उड़े, इधर-उधर बिखर गई बॉडी
- जिस जगह हादसा हुआ, वह पथरीला इलाका है। इस वजह से गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। घाटी में यात्रियों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। बस तो नदी में नहीं समाई, लेकिन कुछ लोग नदी में गिर पड़े।
 
4 किमी चक्कर लगाकर दूसरे छोर पहुंचे राहतकर्मी
- आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड और लोकल पुलिस की टीमों को बस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। चट्टान के कारण बस तक सीधे पहुंचना मुश्किल था। इसलिए 4 किमी का चक्कर लगाकर बचावकर्मी भागीरथी के दूसरे छोर पर पहुंचे। रस्सी के सहारे एक दल नदी के दूसरे छोर पर पहुंचा और बचे हुए लोगों को निकाला।
 
बैराज से कम कराया गया पानी
- रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान भागीरथी नदी में फ्लो ज्यादा होने की वजह से दिक्कत आ रही थी। डीएम ने जोशियाड़ा बैराज से पानी रोकने के ऑर्डर दिए। इससे वाटर लेवल कम हुआ। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई।
 
मप्र सरकार ने किया मदद का एलान
- मप्र सरकार ने मृतकों के घर वालों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद का एलान किया है।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एडीजी सुरक्षा एके पटेरिया और एडिशनल रेजीडेंस कमिश्नर दिल्ली प्रकाश उन्हाले को मौके पर भेजा है। मृतकों के शव लाने के लिए देहरादून से विशेष रेल कोच का अरेंजमेंट किया गया है।
 
उत्तराखंड के सीएम ने भी की मदद की घोषणा
- उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों की फैमिली को 1-1 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। 
हेल्पलाइन नंबर्स
भोपाल : 0755-1079
इंदौर 0731-100,
सीएस हुड्डा: 09425928259
नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड़ : 09825058988
तहसीलदार डीडी शर्मा: 09993535505
 
उत्तरकाशी दुर्घटना:
हेल्पलाइन नं.- 9411112976,
एस.पी. उत्तरकाशी- 9411112737
रेंज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery