जबलपुर। सोमवार की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच करंट लगने के कारण एक महिला और 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। पहली घटना शहपुरा के मगरमुंहा गांव में हुई। यहां किचन में खाना बना रही महिला की मौत करंट लगने से हो गई। वहीं, दूसरी घटना रामपुर क्षेत्र में हुई। यहां हंसिया से खेल रही बच्ची अर्थिंग के तार में चिपक गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
किसरोंद निवासी अनुराग विश्वकर्मा ने सोमवार की दोपहर 3.30 बजे शहपुरा पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा ओमनारायण विश्वकर्मा मगरमुंहा में सपरिवार रहते हैं। दोपहर में चाचा घर पहुंचे तो चाची पूनम (40) किचन में पड़ी हुईं थीं। ओमनारायण ने चेक किया तो पूनम के हाथ की अंगूठी खाना बनाने वाले हीटर में चिपकी थी। ओमनारायण ने स्विच ऑफ करने के बाद पूनम को पलंग पर लेटाकर डॉक्टर को बुलाया। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खेल-खेल में तार से चिपकी हंसिका
गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर ब्रजमोहन नगर में रहने वाली ललिता यादव दोपहर 2.30 बजे लकड़ी काटने के लिए घर के पास पहाड़ी पर गई थी। शाम 4 बजे जब ललिता लौटी तो उसकी 8 वर्षीय बेटी हंसिका यादव हाथ में हंसिया था जो अर्थिंग के तार से चिपका हुआ था। ललिता ने लकड़ी से तार अलग किया और हंसिका को लेकर सुले अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comment Now