ग्वालियर। श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें कटरा तक के लिए एक और ट्रेन मिलने जा रही है। मालवा एक्सप्रेस 1 जून से कटरा तक जाएगी। सोमवार से इसके लिए रिजर्वेशन पर लिंक भी खुल गई। ग्वालियर से दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ होगा।
अभी तक मालवा एक्सप्रेस जम्मू तक ही जाती थी। इसके बाद जो यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते थे, उन्हें कटरा तक बस या किसी अन्य ट्रेन से जाना पड़ता था, लेकिन जम्मू से कटरा के बीच चलने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है। लंबे समय से मालवा एक्सप्रेस को कटरा तक बढ़ाए जाने की मांग चल रही थी। इस महीने रेलवे बोर्ड से इसकी स्वीकृति मिल गई। स्वीकृति मिलने के बाद इसे 1 जून से कटरा तक ले जाने का निर्णय लिया गया है।
यह रहेगा शेड्यूल
- 12919 (इंदौर-जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस)- ये ट्रेन शाम 4.25 बजे जम्मू पहुंचेगी और यहां से रवाना होकर शाम 6.25 बजे कटरा पहुंचेगी।
- 12920 (जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस)- ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.25 बजे कटरा से रवाना होगी और सुबह 8.35 बजे जम्मू पहुंचेगी। जम्मू से 9 बजे रवाना होगी।
Comment Now