भोपाल। रिश्तेदारों पर चल रहे हत्या के मामले में गवाहों का मुंह बंद करवाने के लिए युवक ने एक महिला को लालच देकर सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत करवा दी। आरोप लगाने के लिए महिला से 20 हजार रुपए में सौदा किया गया, साथ ही उसे मप्र अपराध प्रतिकार योजना के तहत ज्यादती पीड़िता को मिलने वाली 3 लाख रुपए की राशि का लालच भी दिया। रुपयों के लालच में महिला ने पति के साथ मिलकर हत्या के गवाह चार लोगों के खिलाफ गैंग रेप की शिकायत कर दी।
पुलिस मामला दर्ज करती इससे पहले सधाई जानने सोमवार को मौके पर पहुंचे एसपी ने ज्यादती की घटना की गवाही दे रहे युवक को पहचान लिया और शिकायत सिरे से झूठी साबित हो गई। एसपी नार्थ भोपाल अरविंद सक्सेना के मुताबिक विदिशा निवासी 37 वर्षीय पीड़िता ने रविवार को गैंगरेप की शिकायत की थी।
महिला ने बताया था कि वह अपने पति के साथ सूखीसेवनिया बालमपुर बस स्टैंड उतरी थी। यहां से मंदिर दर्शन के लिए जाते समय जितेंद्र, राजकुमार, रमेश और एक अन्य युवक ने उसके साथ ज्यादती की। उसी दौरान वहां गुजर रहे बाबूलाल यादव ने उसे बचाकर पुलिस तक पहुंचाया। चारों युवकों को बाबूलाल ही जानता था।
अरे आप तो वही 'वीर' हैं
शिकायत पर संदेह होने के कारण सोमवार को एसपी मौके पर सधााई जानने पहुंचे। यहां एसपी ने गवाह बाबूलाल को देखते ही कहा 'अरे आप तो वही 'वीर' हैं, जो पिछली बार बैरसिया में गैंगरेप में एक महिला को बचाने पहुंच गए थे। गवाह को पहचानते ही पूरी कहानी पलट गई। पूछताछ में बाबूलाल ने बताया कि उसके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या के एक मामले में जितेंद्र, राजकुमार, रमेश और उसके परिजन गवाह हैं। उन्हें तोड़ने के लिए ही उसने यह कहानी रची। एक साल पहले भी बाबूलाल बैरसिया में एक महिला से गैंगरेप मामले में भी गवाह बना था। इस मामले में भी जितेंद्र और उसके परिजनों को आरोपी बनाया था और कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका था।
Comment Now