भोपाल। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री लालसिंह आर्य के इस्तीफे की मांग पर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता सोमवार सुबह उनके बंगले का घेराव करने चार इमली पहुंच गए। विधायक माखनलाल जावट हत्याकांड में कोर्ट द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद से विपक्षी दलों द्वारा उनसे इस्तीफा देने की मांग शुरू हो गई है।
13 अप्रैल को हुई थी हत्या
गोहद से कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव की 13 अप्रैल 2009 को छरेंटा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के वक्त विधायक जाटव तब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. भागीरथ प्रसाद की चुनावी सभा के बाद आकर अपनी बोलेरो में बैठे थे।
इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब हत्या के बाद ही डॉ. प्रसाद ने पुलिस को दिए बयान में लाल सिंह आर्य और अशोक अर्गल पर हत्याकांड के लिए फंडिंग करने का शक जाहिर कर आरोप लगाया था। साथ ही यह भी कहा था कि माखनलाल की हत्या से भाजपा और लाल सिंह आर्य को फायदा हो सकता है।
Comment Now