मुरैना। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर गौसपुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की हालत बिगड़ गई। कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर के अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी ने देर रात शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये लोग शराब कहां से लाए थे, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Comment Now