IPL फाइनल जीतते ही सोशल मीडिया पर छाई मुंबई, आए ऐसे मजेदार कमेंट्स
Mon, May 22, 2017 5:51 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-10 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 1 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच रविवार रात को हुआ ये मैच काफी रोमांचक रहा। IPL हिस्ट्री में मुंबई की टीम तीसरी बार चैम्पियन बनी। मैच का रिजल्ट आते ही क्रिकेट फैन्स भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। फैन्स ने मुंबई इंडियन्स की जीत और पुणे की हार को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए। ऐसा रहा मैच का रोमांच....
- मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे। जिसमें क्रुणाल पंड्या ने 47 और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रन की इनिंग खेली।
- मुंबई के 7 विकेट 79 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि वो 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन इसके बाद आठवें विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या और मिशेल जॉनसन 35 बॉल पर 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 17 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहाणे और स्मिथ ने 54 रन जोड़े। रहाणे के आउट होते ही लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
- आखिरी बॉल पर पुणे को जीत के लिए 4 रन बनाने थे, लेकिन बैट्समैन केवल 2 रन ही बना सके और 1 रन से पुणे ये मैच हार गई। पुणे ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन बनाए। जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने 51 और अजिंक्य रहाणे ने 44 रन की इनिंग खेली।
- मुंबई के लिए विपरीत हालात में 38 बॉल पर 47 रन बनाने वाले क्रुणाल पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
Comment Now