Thursday, 22nd May 2025

मुंबई-गोवा के बीच आज से चलेगी तेजस, WiFi-LCD जैसी कई फैसिलिटीज

Mon, May 22, 2017 5:30 PM

नई दिल्ली. मॉडर्न फैसिलिटीज वाली पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और गोवा के बीच सोमवार से शुरू हो रही है। शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंस्पेक्शन किया था। तेजस ट्रेन में टी-कॉफी वेंडिंग मशीनों के अलावा हर सीट पर LCD स्क्रीन और वाई-फाई फैसिलिटी भी होगी। ट्रेन के 20 कोच इन फैसिलिटीज से लैस होंगे। खास बात यह है कि ये देश की पहली ट्रेन होगी, जिसके सभी कोच में ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग के साथ ही सुरक्षित गैंगवेज (डिब्बों के बीच के कॉरिडोर्स) होंगे। अभी ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग सिर्फ मेट्रो ट्रेनों में...
 
- यह ट्रेन मुंबई से गोवा रवाना होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुंबई के सीएसटी स्टेशन से इसका शुभारंभ करेंगे।
- मौजूदा वक्त में ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग सिर्फ मेट्रो ट्रेनों में है, जबकि ट्रेनों में गैंगवेज खुले होते हैं, जिन्हें सुरक्षित नहीं माना जाता।
- बजट में किए गए वादे के मुताबिक, मुंबई-गोवा के बाद दूसरी तेजस ट्रेन को दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलाए जाने के आसार हैं। ट्रेन की पहली रैक को RCF (रेल कोच फैक्ट्री) कपूरथला में तैयार किया गया है।
- रेलवे मिनिस्ट्री के एक ऑफिशियल ने बताया, "तेजस एक नई प्रीमियर क्लास ट्रेन है। इसको चलाने का मकसद पैसेंजर्स की यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाना है।"
 
तेजस में क्या-क्या फैसिलिटीज?
- ऑफिशियल ने बताया, "इस ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें, मैगजीन्स और स्नैक टेबल्स, हर पैसेंजर के लिए LCD स्क्रीन, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स में वाटर लेवल इंडिकेटर्स, सेंसर्ड टैप और हैंड ड्रायर्स (हाथ को सुखाने वाली मशीनें) लगे होंगे।"
- "ट्रेन में सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना तो मिलेगा ही, वाई-फाई फैसिलिटी और टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड भी होगा। ट्रेन के अंदर का कलर बाहर के कलर से मैच करेगा जिससे पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास ट्रैवलिंग का अहसास मिलेगा।"
- ऑफिशियल ने बताया, "ट्रेन में LCD स्क्रीन को पैसेंजर के मनोरंजन के मकसद से लगाया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल पैसेंजर को उससे जुड़ी इन्फॉर्मेशन और सेफ्टी इंस्ट्रक्शन देने में भी किया जाएगा। हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी होंगे।"
- "एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी। इसके कोच में 22 नए फीचर्स हैं, इनमें आग और धुएं का पता लगाने वाला और उन्हें रोकने वाला सिस्टम भी शामिल है।"
 
हफ्ते में पांच दिन चलेगी
- सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22119 सीएसटी स्टेशन से हफ्ते में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह सीएसटी स्टेशन से सुबह 5 बजे चलेगी और दोपहर 1.30 करमाली पहुंचेगी।
- वहीं, सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22120 करमाली से हफ्ते में पांच दिन (मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) दोपहर 2:30 बजे निकलेगी। वहीं, सीएसटी स्टेशन रात 9 बजे पहुंचेगी।
 
कितना होगा किराया
- रेलवे के एक सीनियर अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया, ''शताब्दी के जैसे ही इसमें भी पैसेंजर्स के पास ट्रेन में फूड का ऑप्शन मिलेगा। अगर कोई टिकट बुक कराते वक्त फूड ऑप्शन लेता है तो कैटरिंग का चार्ज किराए में जुड़ा होगा। तेजस का बेस फेयर शताब्दी से 20% ज्यादा होगा। इसमें सुपरफास्ट, रिजर्वेशन और कैटरिंग चार्ज अलग से लगेगा।''
- ''तेजस के एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 2540 और फूड के साथ 2940 रुपए होगा। चेयर कार में बेस फेयर 1220 और फूड के साथ 1850 होगा। जबकि शताब्दी में फूड के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2390 और चेयर कार के लिए 1185 रुपए किराया वसूला जाता है।''
- सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा था कि चूंकि ट्रेन में ज्यादा फैसिलिटी मिलेंगी तो किराया भी नॉर्मल एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों से ज्यादा होगा। तेजस 200 Kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। सरकार ने बजट में दिल्ली से चंडीगढ़ और लखनऊ के बीच तेजस चलाने की बात कही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery