IPL-10: मिलेगा नया चैम्पियन या मुंबई बनाएगी रिकॉर्ड, फाइनल में ऐसी होगी टीम
Sun, May 21, 2017 5:54 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-10 का फाइनल आज रात 8 बजे से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और मुंबई इंडियन्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। पुणे पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। वहीं, मुंबई अपना चौथा आईपीएल फाइनल खेलेगी। पुणे जीतती है तो IPL को नया चैम्पियन मिल जाएगा। वहीं, मुंबई जीतती है तो वो रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियन बनेगी। इससे पहले किसी भी टीम ने तीन बार ये खिलाब नहीं जीता है। अभी मुंबई, कोलकाता और चेन्नई दो-दो बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी हैं। फाइनल में चौथी बार मुंबई के सामने होंगे धोनी...
- मुंबई की टीम ने अब तक तीन आईपीएल फाइनल खेले हैं, ये चौथा होगा। तीनों में उसका सामना धोनी की टीम से ही हुआ। 2010 में मुंबई धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल में हार गई थी। इसके बाद 2013 और 2015 में चैम्पियन बनी मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में चेन्नई को हराया था। इस बार फिर मुंबई फाइनल में है और उनके सामने धोनी हैं।
मुंबई के इन प्लेयर्स पर रहेगी नजरः
रोहित शर्माः अभी तक टूर्नामेंट में बढ़िया कप्तानी की। जरूरत पड़ने पर रन बनाए और टीम को जीत तक ले गए। 309 रन के साथ 3 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।
लेंडल सिमन्सः बड़े शॉट खेलने में सक्षम। पावर प्ले में बढ़िया शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। अपने पहले ही मैच में टीम को जीत (66 रन, 43 बॉल) दिलाई थी। 2 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।
कीरन पोलार्डः बढ़िया ऑलराउंडर हैं। अब तक 3 हाफ सेन्चुरी के साथ 378 रन बना चुके हैं। 141 का स्ट्राइक रेट। बड़े शॉट खेलकर टीम पर प्रेशर नहीं आने देते। टिक गए तो अंत में बड़े ओवर निकाल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराहः डेथ ओवर्स के बेहतरीन बॉलर। अब तक 18 विकेट ले चुके हैं। इकोनॉमी रेट (7.42) भी शानदार है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में ही सिर्फ 7 रन देकर तीन विकेट लिए।
क्रुणाल ब्रदर्सः हर मैच में टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। अब तक 10 विकेट ले चुके हैं और 196 रन भी बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में ही 45* (30 बॉल) रन की मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी।
कर्ण शर्माः पिछले मैच में 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। बेहद किफायती भी रहे। 4 का इकोनॉमी रेट। एक बार फिर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
मुंबई का मजबूत पक्ष: सभी खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं। पूरे सीजन में नीतीश राणा, सिमन्स, कीरन पोलार्ड, पार्थिव पटेल ने शानदार खेल दिखाया। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। डेथ ओवर्स में बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
पुणे के इन प्लेयर्स पर रहेगी नजरः
स्टीव स्मिथः टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (421) बनाने वाले प्लेयर हैं। एक बार फिर बड़ी इनिंग खेलने की जिम्मेदारी।
जयदेव उनाद्कटः टूर्नामेंट में 22 विकेट ले चुके हैं। टीम के लीडिंग विकेटटेकर। कई बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। टूर्नामेंट में हैट्रिक भी ले चुके हैं।
मनोज तिवारीः 317 रन बना चुके हैं। क्वालिफायर-1 में मुंबई के खिलाफ 58 रन की इनिंग खेली थी। मिडल ओवर्स में अच्छी पार्टनरशिप करने में सक्षम। 139 का अच्छा स्ट्राइक रेट है।
एमएस धोनीः कई मैचों में अच्छी बैटिंग की। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में ही 26 बॉल में 40 रन की इनिंग खेली। कमाल की विकेटकीपिंग कर रहे हैं। हर मैच कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते हैं।
वाशिंगटन सुंदरः पिछले मैच में 3 विकेट लेकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। रोहित, पोलार्ड और रायुडू के विकेट निकाले थे। 10 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।
पुणे का मजबूत पक्ष: रहाणे, राहुल त्रिपाठी, धोनी और कप्तान स्टीव स्मिथ अच्छे फॉर्म में। फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट (22 विकेट), शार्दुल ठाकुर (11 विकेट) और डेनियल क्रिश्चियन (9 विकेट) ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
IPL-10में मुंबईvपुणेः
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए। दो लीग राउंड में और एक प्लेऑफ राउंड का क्वालिफायर-1 मैच। तीनों में ही पुणे ने जीत दर्ज की। मुंबई के खिलाफ तीनों ही मैच में पुणे के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए। उन्होंने 56, 60 और 38 रन की इनिंग खेली।
क्या कहा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने
- क्वालिफायर-2 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'क्वालिफायर-1 हारने के बाद हमने काफी मेहनत की है। कोलकाता के खिलाफ मैच बहुत शानदार रहा। इस जीत से हमें आत्मविश्वास मिला है और अब हम फाइनल में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे। पुणे के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड थोड़ा अलग है, लेकिन इस बार हम इतिहास बदलेंगे और ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।'
Comment Now