एक्ट्रेस के साथ वायरल हुए फोटोज पर क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने दिया जवाब
Sun, May 21, 2017 12:07 AM
स्पोर्ट्स डेस्क.टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में वायरल हुए फोटोज पर सफाई दी है। भुवनेश्वर ने कहा कि 'जो भी लोग ये सोच रहे हैं कि मैं उसको (अनुस्मृति) डेट कर रहा हूं, ये झूठी अफवाह है। आपको बता दूं कि ये बिलकुल वो नहीं जिसे आप तलाश रहे हैं। इसलिए इस अफवाह को नहीं फैलाएं। मैं खुद उस खास के बारे में सबको बताउंगा, वो भी सही वक्त आने पर।मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया अनुस्मृति को भुवी की GF...
- पिछले दिनों कुछ अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट्स पर ये दावा किया गया था कि भुवनेश्वर साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार को डेट कर रहे हैं। गुरुवार को आए इस फोटो में भुवनेश्वर को अनुस्मृति के साथ बताया गया था।
आधी फोटो डालने के बाद से सस्पेंस
27 साल के भुवनेश्वर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर सस्पेंस बनाते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डिनर डेट की आधी फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डिनर डेट, पूरा फोटो जल्दी ही शेयर करुंगा।' इसके पहले कि भुवनेश्वर रिलेशनशिप को लेकर खुलासा करते, उनके साउथ एक्ट्रेस को डेट करने की अफवाह फैल गई।
Comment Now