यूपी में रोडवेज बस पर गिरी हाईटेंशन लाइन, 6 की मौत; 25 घायल
Sat, May 20, 2017 7:02 PM
बांदा/हमीरपुर. यहां एक रोडवेज बस पर शनिवार की सुबह हाईटेंशन लाइन गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी है। हाईटेंशन लाइन गिरने से बस पूरी तरह जल गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा...
- जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर डिपो की बस UP 91 T 0076 बांदा से हमीरपुर आ रही थी। भाथा-जसपुरा रोड के पास बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई और तेज रफ्तार बस रोड किनारे खड्डे में लगे 11 हजार लाइन के पोल से टकराकर गहरी खाई में पलट गई। बस पर हाईटेंशन लाइन और पोल गिर पड़े। करंट से पूरी बस में आग लग गई।
- हादसे में घायल 25 लोगों को बांदा के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उन्हें बांदा के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। ड्राइवर बिंदा प्रसाद और कंडक्टर अजय कुमार सेफ हैं।
पैसेंजर्स ने खिड़की से निकलकर जान बचाई
- एक पैसेंजर ने बताया, "हम बांदा से हमीरपुर जा रहे थे। अचानक रास्ते में बस पलट गई। हम लोग किसी तरह बस की खिड़की से बाहर निकले। बस में करीब 30 पैसेंजर ट्रैवल कर रहे थे।"
- उरई के उमर खान (55) अपनी पत्नी शहरम (52) के साथ सफर कर रहे थे। उमर ने बताया, ''मैं बांदा में एक शादी में शामिल होने गया था। वहां से लौटकर अपने घर उरई जा रहा था। बस सुबह बांदा बस स्टाप से चली और करीब 55 किमी दूर आकर एक खाई में गिर गई।''
- ''बस का ड्राइवर बस को काफी तेजी से भगा रहा था। कई बार सवारियों ने उसे तेज चलाने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और बस की स्टेयरिंग खराब हो गई। इस वजह से बस हाईटेंशन पोल से टकरा गई।''
- ''पोल से टकराने के 10 मिनट बाद बस में आग लग गई। उस समय तक ड्राइवर और कंडक्टर सहित 10 सवारियां बस से बाहर निकल चुकीं थीं।''
मृतकों के शव पूरी तरह से जले
- हादसे की खबर मिलते ही हमीरपुर डिपो के इंचार्ज एआरएम भूप सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। एआरएम के साथ मौके पर मौजूद रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष तारिक ने बताया, ''बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है।''
- ''मृतकों के शव पूरी तरह से जल चुके हैं। 3 लोगों की पहचान जले पैरों से की गई है। हादसे में बड़ी संख्या में झुलसे पैसेंजर्स को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है। बस के कंडक्टर अजय कुमार से बात हुई थी, लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों गायब हैं।''
आज बांदा के दौरे पर हैं योगी
- शनिवार को ही योगी आदित्यनाथ बांदा के दौरे पर हैं। ऐसे में इस हादसे के बाद हमीरपुर परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है।
Comment Now