अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं. उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे. उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रुके. मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं. इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी गुजरात आए थे तो अपनी मां से मिलने गए थे. पीएम मोदी 66वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उस वक्त हीराबेन ने अपने हाथ से बनी मिठाई बेटे (पीएम मोदी) को खिलाई थी. यही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां को पीएम आवास की भी सैर करवा चुके हैं.
Comment Now