इंदौर। शहर के प्रमुख बाजार रानीपुरा फिर एक इमारत में आग लग गई। आग लगने से ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोग फंस गए। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ऊपर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया। इमारत के अंदर से लगातार धुंआ उठ रहा था। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ यहा इकट्ठा हो गई। आग बुझाने के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। अभी साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां दिलीप फायर वर्क्स दुकान व गोदाम में आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए थे। दुकान व गोदाम में हुए धमाकों से मल्टी जर्जर हो गई थी।
Comment Now