क्या सपना देख रहे इंजमाम? भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया ऐसा बयान
Sat, May 20, 2017 6:16 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उलहक ने दावा किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सबसे बड़े अपोनेंट भारत को हराने के साथ-साथ ट्रॉफी पर भी कब्जा करेगी। एक जून से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्राफी में भारतीय टीम इस बार विराट कोहली की कप्तानी में खेलेगी और उसका पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा। भारत को तो हराना है, अब ट्रॉफी भी चाहिए...
- एक पाकिस्तनी अख्बार को दिए इंटरव्यू में इंजमाम ने कहा कि पहले हमारा लक्ष्य सिर्फ भारत को हराना होता था पर अब हमारा लक्ष्य बदल गया है। अब हमें भारत को हराने के साथ-साथ टूर्नामेंट भी जीतना है।
हाल ही में वेस्ट इंडीज को हराया
- इंजमाम ने आगे कहा कि पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में वेस्ट इंडीज दौर पर टीम को उसी के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक टीम को कॉन्फीडेंस मिलेगा।
Comment Now