अमित मिश्रा . ग्वालियर। एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और अन्य प्रमुख जगह पर सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाली सीआईएसएफ(सेन्ट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स) अब प्रदेश के अस्पतालों में तैनात होगी। शुरुआत में सीआईएसएफ उन्हीं अस्पतालों की सुरक्षा का जिम्मा होगा, जो अस्पताल सरकारी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हैं।
इसमें इंदौर के एमवाय, भोपाल के हमीदिया,जबलपुर के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के अलावा ग्वालियर का गजराराजा मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जेएएच भी शामिल है। प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।
अटेंडर, डॉक्टरों के बीच मारपीट के अलावा अस्पताल परिसर में चोरी, लूट, बच्चा चोरी होने की घटनाएं बढ़ी हैं। अस्पतालों में तैनात निज सिक्योरिटी एजेंसियों के स्टाफ द्वारा सुरक्षा में लापरवाही की भी शिकायतें लगातार सामने आई हैं।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर हाल ही में एक बैठक की गई। जिसमें सामने आया कि निजि सिक्योरिटी एजेंसी अस्पतालों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है। इस बैठक में ही विचार किया गया था कि अस्पतालों की सुरक्षा का जिम्मा किसी केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी को दिया जाना चाहिए।
इस संबंध में निर्णय लिया गया कि अब अस्पतालों की सुरक्षा सीआईएसएफ करेगी। विभाग द्वारा सीआईएसएफ के मुख्यालय भी चर्चा की गई है। इस निर्णय के बाद प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन और उस संभाग के संभागायुक्त से इस संबंध में प्रस्ताव मांगे गए थे।
प्रवेश से लेकर वार्ड तक रहेगी तैनाती
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीआईएसएफ पर प्रवेश से लेकर वार्ड तक तैनात रहेगी। अभी तक वार्डों में अटेंडर अपनी मनमर्जी से आते-जाते हैं। साथ ही कितनी भी संख्या में जाते हैं। रोकने पर अक्सर झगड़े की स्थिति बनती है। लेकिन सीआईएसएफ के तैनात होने के बाद यह नहीं होगा।
इनका कहना है
सरकारी मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में सीआईएसएफ तैनात करने का निर्णय लिया है। सभी कॉलेजों के डीन और उस संभाग के संभागायुक्त से इस संबंध में पूछा गया था। जहां जरुरत बताई गई है, वहां सीआईएसएफ तैनात होगी। बाकी हर कॉलेज में पुलिस चौकी बनेगी।
गौरी सिंह प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
जीआरएमसी से संबद्ध जेएएच में सीआईएसएफ तैनात करने के लिए हमसे पूछा गया था। हमने इस पर अपनी स्वीकृति दी है। संभावना है कि सिक्योरिटी एजेंसी का ठेका खत्म होते ही सीआईएसएफ सुरक्षा के लिए तैनात होगी।
Comment Now