इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के संगम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक विजय पिता बूंदीलाल गुप्ता (33) ने अपनी पत्नी बबली (30) का गला घोटकर उसकी जान ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह अभी अभी साफ नहीं हो पाई है। दंपती के दो बच्चे हैं, सात वर्ष का एक लड़का और पांच वर्ष की लड़की।
बबली का शव छत पर मिला था, वहीं विजय का शव कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस इस मामले में परिवार और आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।
Comment Now