भोपाल। ऐशबाग बस्ती में सरकारी स्कूल के पास मौजूद शराब दुकान से बच्चे परेशान हैं। वहां घूमने वाले शराबी स्कूल की लड़कियों से छेड़छाड़ भी करते हैं। बच्चे परेशान हैं इसलिए इस दुकान को तुरंत बंद कराया जाए।
यह मांग राहुल नगर एवं ऐशबाग क्षेत्र के बच्चों ने मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र से की। बच्चों की टोली में करीब 25 लड़के-लड़कियां मौजूद थे, उनके साथ बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था'एका ट्रस्ट' की प्रोग्राम मैनेजर राखी रघुवंशी सहित अनेक स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
8 साल से लेकर 17 साल उम्र तक के लड़के-लड़कियों की इस टोली में चौथी से लेकर 11वीं कक्षा तक छात्र थे। आयोग के अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र ने उनसे यह भी पूछा कि बच्चों के लिए किस तरह काम करते हैं। बच्चों का जवाब था कि उक्त संस्था के साथ मिलकर स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए समझाइश देते हैं। साथ ही नशा के खिलाफ अभियान भी चलाते हैं।
सौंपा मांग पत्र...
आयोग अध्यक्ष को बच्चों ने शराब दुकान बंद करने एवं क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने संबंधी मांग पत्र भी सौंपा। आयोग अध्यक्ष ने बच्चों को जागरुक करने के लिए अनेक टिप्स भी दिए। साथ ही यह भी समझाया कि दूसरों की मदद करने का स्वभाव बनाएं खूब पढ़ो-लिखोगे तो ही अच्छे लीडर बनोगे।
कलेक्टर को भेजा पत्र
- ऐशबाग क्षेत्र की शराब दुकान को बंद करने संबंधी मांग पत्र कलेक्टर को भेजा गया है। साथ ही उनसे आग्रह किया गया है कि आरोपों की जांच कर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। - डॉ. राघवेन्द्र, अध्यक्ष मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल
Comment Now