Thursday, 22nd May 2025

आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ इस बार 19 मई को

Thu, May 18, 2017 6:43 PM

 

इस बार आतंकवाद विरोधी दिवस पर 21 मई की जगह 20 मई को तृतीय शनिवार और 21 मई को रविवार का अवकाश होने के कारण शुक्रवार 19 मई को राज्य सरकार के कार्यालयों में शपथ ग्रहण होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को दोपहर 11 बजे सभी शासकीय कार्यालय में शपथ दिलवाने के निर्देश दिये हैं। सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में भी आतंकवाद/ हिंसा विरोधी शपथ दिलवायी जायेगी।

आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य है कि आम आदमी के कष्टों को उजागर कर और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है और यह बताकर कि युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। उद्देश्य को पूरा करने के लिये विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में वाद-विवाद/चर्चाएँ होंगी। आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा/सेमीनार/व्याख्यान आदि कार्यक्रम होंगे। पोस्टर और पेम्फलेट लगाने सहित मीडिया, समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, आकाशवाणी और दूरदर्शन आदि के माध्यम से उचित अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जन-जागृति लाने के लिये दृढ़ और निरंतर अभियान चलाया जाये। हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभाव को प्रकाश में लाने के लिये जन शिक्षा कार्यक्रम के वास्ते, खेलों, फिल्मों की प्रमुख हस्तियों और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल कर इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया का कल्पनात्मक प्रयोग करना और ऐसी टी-शर्टों का वितरण करना जिनमें हिंसा/आतंकवाद के विरोध में आकर्षक नारे लिखें हों। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक और सांस्कृति निकायों को व्याख्यान, चर्चा, परिचर्चा, संगीत और कविता पाठ कार्यकमों एवं सांस्कृतिक समारोह के रूप में अपने स्वयं के कार्यक्रमों के लिए तैयार एवं शामिल करना शामिल है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery