Thursday, 22nd May 2025

ईरान: राष्ट्रपति चुनाव शुक्रवार को, अयातुल्ला अली खामेनेई ने की वोटिंंग की अपील

Thu, May 18, 2017 6:37 PM

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देशवासियों से शुक्रवार को होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान का आह्वान किया है।

टेलीविजन संदेश में उअयातुल्ला अली खामेनेईन्होंने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश ईरान में होने वाले चुनाव पर नजरें गड़ाए हुए हैं।

ऐसे में मजबूती और एकजुटता का संदेश देने के लिए ईरान के लोग भरपूर मतदान करें और मजबूत सरकार चुनें। खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता हैं और उन्हें चुनी हुई सरकार के निर्णयों को बदलने का अधिकार है।

ईरान के वर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए फिर से चुनाव मैदान में हैं। 2015 में दुनिया की महाशक्तियों के साथ उनके द्वारा किये परमाणु समझौते पर यह चुनाव जनता की राय जाहिर करेगा।

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगुआई में हुए इस समझौते का अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विरोध कर रहे हैं।

इसलिए रूहानी के लिए चुनाव और महत्वपूर्ण हो गया है। खामेनेई भी इस समझौते को लेकर शुरू से सशंकित थे। उदारवादी रूहानी का मुकाबला कट्टरपंथी इब्राहीम रईसी से है। माना जाता है कि उन्हें खामेनेई का समर्थन हासिल है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery