Thursday, 22nd May 2025

हादसे में एक ही फैमिली के 9 लोगों की मौत, पिता की छाती से चिपकी थी बेटी

Thu, May 18, 2017 4:24 PM

भोपाल/शहडोल।मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार दोपहर हुए एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग बनारस से छत्तीसगढ़ के काेंडागांव लौट रहे थे, तभी उनकी जीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गाड़ी में पिता-पुत्री का लाश एक-दूसरे से चिपकी हालत में पड़ी थीं। 
 
-पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रकाश और दीपक गांधी की फैमिली के 11 लोग ऋषिकेश से तीर्थ करके काेंडागांव(छत्तीसगढ़) लौट रहे थे।
-जब उनकी बोलेरे जीप(CG27 A7488) शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर दोपहर 2.30 बजे जयसिंहनगर के सेमरा गांव के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खराब स्थिति में खड़े ट्रक (MP 17 HH 3292) में जा घुसी।
-हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 3 लोगों ने जयसिंह नगर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 महिलाएं, एक लड़की, दो छोटी बच्चियां और तीन पुरुष हैं।
-इस भीषण हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक महिला और दो पु्रुष हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery