Thursday, 22nd May 2025

शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ

Wed, May 17, 2017 9:45 PM

संस्कृत महाविद्यालय के सहायक शिक्षक, शिक्षक को भी मिलेगा लाभ 

 

स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम-जाति, अनुसूचित-जाति कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठ वेतनमान के बाद यदि अगले 12 वर्ष तक पदोन्नति प्राप्त नहीं होती है, तोशिक्षक संवर्ग का वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।

क्र.

पदनाम

प्रारंभिक वेतनमान रुपये

वरिष्ठ वेतनमान रुपये (12 वर्ष उपरांत)

क्रमोन्नति वेतनमान रुपये (24 वर्ष उपरांत)

1.

सहायक शिक्षक

4000-6000

5000-8000

5500-9000

2.

शिक्षक

5000-8000

(क्रमोन्नति वेतनमान)

5500-9000

6500-10500

3.

व्याख्याता

5500-9000

(क्रमोन्नति वेतनमान)

6500-10500

7500-12000

 

 

संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक और सहायक शिक्षक को भी लाभ

वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ में पूर्व उच्च शिक्षा विभाग के संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक संस्कृत और शिक्षक को शामिल नहीं किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में अब इनको भी शामिल किया गया है।

क्र.

पदनाम

प्रारंभिक वेतनमान रुपये

वरिष्ठ वेतनमान रुपये (12 वर्ष उपरांत)

क्रमोन्नति वेतनमान रुपये (24 वर्ष उपरांत)

1.

सहायक शिक्षक

4000-6000

5000-8000

5500-9000

2.

शिक्षक

5000-8000

(क्रमोन्नति वेतनमान)

5500-9000

6500-10500

 

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery