Thursday, 22nd May 2025

"परख" वीडियो कान्फ्रेंस 18 मई को

Wed, May 17, 2017 9:44 PM

 मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में श्परखश्वीडियो कान्फ्रेंस 18 मई को मंत्रालय स्थित एनण् आईण् सीण् कक्ष में 11 बजे से  होगी । वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश में हेण्डपंप एवं नल.जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण की स्थितिए पेयजल परिवहनए अविवादित नामांतरणए बँटवारा एवं सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षाए राजस्व न्यायालयों के कम्प्यूटीकरण परियोजना में राजस्व प्रकरणों का पंजीयन एवं निवर्तनए पीण्डीण्एसण् डाटा में आधार सीडिंगए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना और मोटरयान चालक. परिचालक कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

वन विभाग में तेंदूपत्ता संग्रहण से संबंधित भुगतानए गृह विभाग के राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की अद्यतन जानकारीए विस्फोटक अधिनियमों के पालनए नेशनल डाटा आर्म्स लायसेंस की समीक्षाए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के अंतर्गत मुख्यमंत्री सोलर पंप योजनाए स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूलों में आधार पंजीयन की स्थिति तथा सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग में संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery